A Superstition That
You Believe In
एक अंधविश्वास जिस पर
आप विश्वास करते हैं
अंध - विश्वास
बहुत बार लोगों को अजीब - अजीब बातें करते हुए देखा गया है, जैसे कोई कहता है कि उसने किसी आत्मा को देखा या तीन आँखों वाला भूत देखा, शमशान के पास से गुज़रते वक़्त उसे किसी ने उसका नाम लेकर आवाज़ लगाई और जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो एक औरत सफ़ेद लिबास में खड़ी हुई थी। ऐसीं बहुत सारी दकियानूसी बातें हैं जो लोगों ने फ़ैलाई हुई हैं। पहली बात तो ये है कि अग़र किसी व्यक्ति विशेष ने किसी आत्मा को देखा होगा तो वो पूरा एक हफ़्ता अपने बिस्तर से नहीं उठेगा क्यूंकि आत्माएं कभी भी ऐसे नहीं दिखाई देतीं, और अग़र दिखाई दें भी तो वो देखने वाले व्यक्ति के ऊपर कोई ना कोई प्रभाव छोड़ देतीं हैं ताकि वो व्यक्ति जिसने उन्हें देखा है वो उनके बारे में किसी और को ना बता पाए क्यूंकि आत्माओं की और इंसानों की दुनियां अलग - अलग होती है और इनके संसार में विचरण करने का वक़्त भी अलग - अलग होता है। कुछ आत्माएं इस धरती पर कहीं ना कहीं आज भी पूरी सुख़ सुविधा का आनंद लेते हुए मरने के बाद भी जी रही हैं क्यूंकि वो अपने सगे - संबंधियों से दूर रहना पसंद नहीं करतीं। जी हाँ, ये सच है कि कोई भी आत्मा इस धरती पर रह सकती है इंसानों के बीच भी, उनकी रक्षा करते हुए जिन इंसानों के बीच वो रह रही हैं। आत्माओं के पास एक अद्भुत शक्ति होती है और वो ये कि उनकी मर्ज़ी के बिना उन्हें कोई भी देख़ नहीं सकता, मैं यहाँ सिर्फ़ इंसानों की बात कर रहा हूँ। किसी ने कोई आत्मा देखी है या नहीं इस बात की पुष्टि नीचे लिखी हुईं बातों से की जा सकती है : -
1. आत्माओं को देखने के बाद व्यक्ति कुछ दिनों के लिए बीमार हो जाता है क्यूंकि आत्माओं में अपार ऊर्जा होती है और वो ऊर्जा उन इंसानों के लिए बहुत हानिकारक है जो आत्माओं को देखकर भाग जाते हैं। तो अग़र कोई आत्मा को देखने के बाद भी तंदरुस्त है तो आप समझ जाईये या तो वो व्यक्ति ( जिसने आत्मा को देखा ) झूठ बोल रहा है या फ़िर उस व्यक्ति के पास गुरु मंत्र और असीम ब्रह्मचर्य की शक्ति है क्यूंकि ऐसे लोग ही आत्माओं को देखने के बाद ज़िंदा बच सकते हैं।
2. देखिये ऐसा नहीं है कि जो व्यक्ति मरा है वो व्यक्ति हिंदी बोलना ही जनता हो। वो केरला या फ़िर तमिलनाडु का भी तो हो सकता है, और अग़र मरने वाला केरला का था तो ज़ाहिर सी बात है कि उसकी आत्मा मलयालम भाषा में बात करना पसंद करेगी या फ़िर अंग्रेज़ी भाषा में। बात सिर्फ़ इतनी सी है कि लोगों को सिर्फ़ उन्हीं लोगों की आत्माएं दिखती हैं जो हिंदी भाषा बोलना जानती हैं क्यूंकि लोगों को मलयालम भाषा नहीं आती। ज़्यादातर लोग झूठ बोलते हैं कि उन्होंने किसी आत्मा को देखा भी और उनसे बातें भी कीं।
3. मैं इस बात को नकार नहीं रहा कि आत्माएं दिखती नहीं हैं या हम उन्हें देख़ नहीं सकते। मैं तो सिर्फ़ ये समझाने की कोशिश कर रहा हूँ कि जिन लोगों ने आत्मा को देखा होता है, उनके ऊपर आत्मा की ऊर्जा का, आत्मा के स्वभाव का बहुत ज़्यादा असर होता है और वो असर आम लोगों को भी दिखता है। आप इस बात से अंदाज़ा लगा लीजिये कि जिन्होंने भी आत्मा को देखा उन्होंने फ़िर कुछ नहीं देखा और उनको फ़िर किसी ने नहीं देखा।
ये कुछ बातें हैं जिनसे आप ये पता लगा सकते हैं कि 'अमुक' व्यक्ति ने किसी आत्मा को देखा है या नहीं।
Ghost Illusion Figment
Of The Imagination
भूत भ्रम कल्पना की कल्पना
मरे हुए व्यक्ति को चलते हुए देखने : -
आपने जो ऊपर पढ़ा मैं उसी के बारे में बात कर रहा हूँ। मरे हुए व्यक्ति चल सकते हैं लेकिन ये सिर्फ़ तंत्र क्रिया में होता है ना कि हर जगह।
आप एक प्रयोग करके देख़ सकते हैं जो बंगाल के एक जादूगर ने मुझे बताया था। अग़र आप किसी मुर्दे को बैठाना या खड़ा करना चाहते हैं तो आप मंगलवार वाले दिन पूरी तरह नग्न अवस्था में ( शरीर पर कोई कपड़ा ना हो ) हाथ में एक दिया लेकर अग़र किसी मुर्दे के पास जायेंगे और उस दीये की ग़र्मी उस मुर्दे को देंगे तो वो मुर्दा उठ खड़ा होगा पर बोलेगा कुछ नहीं क्यूंकि वो खड़ा हुआ है सिर्फ़ ब्रह्माण्ड में मौजूद घूम रही ऊर्जा के कारण, क्यूंकि आपने उस ऊर्जा को दीये के ज़रिये मृत व्यक्ति में थोड़ी देर के लिए जान डाल दी जिसमें आपका सहयोग किया उन आत्माओं ने जो आपको नग्न अवस्था में देखकर आपकी इच्छा पूरी करने के लिए आ गईं । इस क्रिया को करने से पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान ज़रूर रखें। ये टोटका काम करता है या नहीं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता पर तंत्र में इतनी ताक़त होती है कि वो भले ही मृत व्यक्ति को ज़िंदा ना करे हालाँकि तंत्र ऐसा करने में सक्षम है परंतु तंत्र ये काम कर सकता है, तंत्र किसी भी मृत व्यक्ति को उठकर बैठने पर मजबूर कर सकता है। पर कुछ लोग ऐसी बातों को मज़ाक में ले लेते हैं और आये दिन दुसरे लोगों का मनोरंजन करने के लिए मनघडंत कहनियाँ बनाते और सुनाते रहते हैं।
A Superstition That
You Believe In
एक अंधविश्वास जिस पर
आप विश्वास करते हैं
भूतों के चार हाथ होते हैं : -
ये सबसे बड़ा झूठ है कि भूतों के चार हाथ होते हैं। ये सिर्फ़ डरावनी फ़िल्मों में होता है असल ज़िन्दग़ी में नहीं। असल ज़िन्दग़ी में भूत - प्रेत, डाकिनी - शाकिनी, चुड़ैल ये सब होते हैं लेकिन इनका दिखना कुदरती होता है। कहा जाता है कि चौरासी लाख़ योनियां भुगतने के बाद मनुष्य का जीवन मिलता है और प्रेत योनि भी इन चौरासी लाख़ में से एक है। जिस तरह हम मनुष्य योनि में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं उसी तरह भूत - प्रेत, डाकिनी - शाकिनी, चुड़ैल ये सब भी योनियां भोग रहे हैं। चार हाथ वाला भूत देखना हो तो आपको बहुत ज़्यादा शराब पीनी पड़ेगी और फ़िर यकीनन आपको चार हाथों वाला भूत तो छोड़ दीजिये आपको आठ हाथों वाला भूत भी दिखेगा।
असल में इन चीज़ों का कोई प्रमाण ना होने के कारण लोग कुछ भी बोल दते हैं और दूसरे मूर्ख उनकी बातों को मान भी लेते हैं। ऐसी बात भी नहीं है कि आत्माओं को तस्वीरों में क़ैद नहीं किया जा सकता या फ़िर आत्माएं किसी कैमरे में क़ैद नहीं होतीं। ये सब निर्भर करता है आपके अभ्यास पर और आपकी सोच पर।
मुख़्य बातें: -
कभी - कभी बहुत से आत्माएं प्रेत योनि से बहुत तंग आ जाती हैं और वो किसी इंसान की सहायता से उस योनि से मुक्ति पाना चाहती हैं। इसी चक्कर में वो किसी ऐसे इंसान को ढूँढती हैं जो भला पुरुष हो, आध्यात्मिक ज्ञान वाला हो और निडर हो। कई बार आत्माओं की ये इच्छा पूरी भी हो जाती है और फ़िर वो उस व्यक्ति के ज़रिये अपने सारे अधूरे काम पूरे करती हैं जो वो ज़िंदा रहते हुए नहीं कर सकीं, चाहे वो किसी से बदला लेना हो या परिवार की कोई दिक़्क़त परेशानी।
0 टिप्पणियाँ