हमारे बारे में

हमारे बारे में


नमस्कार दोस्तों,


मेरा नाम जसवंत है और मैं एक ब्लॉगर हूँ। मुझे अपने ज्ञान को लोगों के साथ साँझा करना बहुत अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को मैंने उन लोगों के लिए बनाया है जो लोग बुरी शक्तियों से पीड़ित हैं और जिनको ढोंगी बाबा अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठते है। ऐसे लोगों से सावधान करने के लिए मैंने इस ब्लॉग का निर्माण किया है। यंत्र- मंत्र-तंत्र एक प्रकार से एक विज्ञान है जिसका कुछ निर्दई लोग ग़लत प्रयोग करके भोले-भाले लोगों को परेशान करते हैं। अगर ये प्रभाव डालता है तो इसकी काट भी बिलकुल संभव है क्यूंकि बीमारी है तो उसका इलाज भी होता है। काला जादू एक प्रकार की बुरी क्रिया है जिसको शैतान के पुजारी करते हैं और इससे आज तक किसी का भी भला नहीं हुआ। आपको मेरे इस ब्लॉग पर काला जादू के बारे में बहुइट ही रोचक जानकारी मिलेगी और आप इस जानकारी को पढ़कर पाखंडी और ढोंगी लोगों के जाल से बच भी सकते हैं। आपको अगर मेरे किसी भी आर्टिक्ल से कोई परेशानी है या फ़िर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप मुझे नीचे दिए ईमेल पटे पर संपर्क कर सकते हैं। 


हमारा ईमेल पता:- paranormal-jaswant@jaduiqitaab.online


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ