Kalia Masan Magic
In Hindi
कालिया मसान जादू हिंदी में
किसी पर कालिया मसान
चलाना या छोड़ना: -
काले जादू के द्वारा लोगो को नुक़सान पहुँचाने के लिए बहुत सी तंत्र विधियों का प्रयोग किया जाता है, इन्हीं में से एक है कालिया मसान तंत्र। ये एक बहुत ही ख़तरनाक़ विधि है। इसके बारे में कहा जाता है कि जिसके ऊपर कालिया मसान छोड़ा जाता है, उसकी मौत बत्तीस दिनों के भीतर - भीतर हो जाती है जिसे टालना असंभव है। ये इसलिए भी असंभव है क्यूंकि इसकी कोई काट नहीं है। मतलब इसका कोई तोड़ नहीं है। इसे सिर्फ़ वही वापिस ले सकता है जिस व्यक्ति या औरत ने इसे छोड़ा हो या कालिया मसान चलाया हो। ये विधि किस तरह से की जाती है मैं आपको इसके बारे में नहीं बता सकता क्यूंकि मुझे मेरे सिद्धांत इसकी आज्ञा नहीं देते। मैं आपको सिर्फ़ इसके लक्षण, इसकी मार का अंतिम प्रभाव, इससे बचने के उपाए के बारे में ही बताऊंगा ताकि इस विधि का ग़लत प्रयोग ना किया जाये। सबसे पहले मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ कि कालिया मसान असल में काम कैसे करता है और अग़र शक़ के आधार पर पता लगाना हो कि ये निंदित कार्य किसने किया है तो आप किस तरह पता कर सकते हैं।
Kalia Masan Kya Hota Hai
कालिया मसान क्या होता है
कालिया मसान कौन कर सकता है
और इसे कौन करवा सकता है : -
इसे ज़्यादातर कोई सगा - संबंधी, कोई दुश्मन, प्रेमी से बिछड़ी हुई प्रेमिका जिसे छोड़के प्रेमी ने किसी दूसरी औरत से शादी कर्ली हो ऐसे व्यक्ति ही तांत्रिकों और अघोरियों को मनचाही वस्तु देकर उनसे ये घिनौना काम करवाते हैं इसीलिए ये कहा जाता है कि दुश्मनी बहुत बुरी चीज़ है, सिर्फ़ बदले की भावना में आकर ही लोग किसी की जान के दुश्मन हो जाते हैं। वैसे तो इसे हर वो व्यक्ति कर सकता है जिसे तंत्र साधना में महारत हासिल हो और जो ज़्यादातर शमशान में अपना वक़्त गुज़ारता हो, क्यूंकि ये क्रिया वहीं से शुरू होती है। पहले तो साधक द्वारा शमशान में बैठकर बहुत बुरी और परेशान आत्माओं को बुलाया जाता है, और फिर उन्हें तरह - तरह से प्रताड़ित किया जाता है ताकि उन्हें साधक ( जो कालिया मसान कर रहा है ) का कहना मानना ही पड़े। जो आत्माएं बुरी होती हैं उनको अग़र सताया जाये तो वो बहुत ख़तरनाक़ हो जाती हैं और अग़र उन्हें कोई अपने वश में करले तो उनका गुस्सा बहुत बढ़ जाता है और वो साधक का कोई भी कार्य करने को तैयार हो जाती हैं क्यूंकि उनको तभी छोड़ा जाता है तब तक नहीं छोड़ा जाता, जब तक वो सामने वाले व्यक्ति या औरत को मौत के घाट ना उतार दें।
यही कारण है कि जिस भी व्यक्ति या औरत पर कालिया मसान छोड़ा जाता है उस व्यक्ति या औरत की मृत्यु बत्तीस दिनों के भीतर - भीतर हो जाती है। इसका सच में कोई इलाज नहीं है। ये प्रबल शत्रु मारण प्रयोग है, मेरा मतलब ज़्यादातर वही लोग इसका सहारा लेते हैं जिनकी किसी अन्य व्यक्ति के साथ घोर शत्रुता होती है और वो सीधे - सीधे अपने दुश्मन का ख़ात्मा नहीं कर सकते। कालिया मसान जिसके लिए या जिसके ऊपर छोड़ा जाता है सिर्फ़ उसी का ही ख़ात्मा करता है। ये किसी को सुपारी देकर मरवाने जैसा ही होता है क्यूंकि जो लोग कालिया मसान छोड़ते हैं वो कोई आम लोग नहीं होते। वो लालच वश ही ये काम करते हैं। आईये अब कालिया मसान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जान लेते हैं।
Kalia Masan Symptoms In Hindi
कालिया मसान के लक्षण हिंदी में
जिसके ऊपर कालिया मसान छोड़ा जाता है उस मर्द या औरत के साथ अजीब - अजीब सी घटनाएं होने लगती हैं। मैंने अपनी आँखों से हट्टे - कट्टे लोगों को मरते हुए देखा है। जबकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। घर में ख़ून के छींटे पड़ना और बरक़त का ख़त्म होना भी इसके प्रभाव का एक हिस्सा है। कालिया मसान के प्रभाव में आने पर व्यक्ति को सपने में उसके ख़ुद के द्वारा ही मारे जाने का दृश्य दिखता है और वो चीख़ उठता है या फ़िर सपने में वो ये देखता है कि वो तो मर चूका है पर उसकी ही शक़्ल का कोई व्यक्ति उसे देखकर हंस रहा है। शरीर धीरे - धीरे कमज़ोर पड़ने लगता है। उठने - बैठने की हिम्मत ख़त्म हो जाती है। आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं क्यूंकि इस तंत्र के प्रभाव से पीड़ित व्यक्ति या औरत सो ही नहीं पाते। सीधा - सीधा आप ये कह सकते हैं कि जिस प्रकार कालिया मसान में प्रयोग की गई आत्मा को सताया जाता है वो आत्मा भी उसी प्रकार पीड़ित को सताती है। रोगी खाना - पीना छोड़ देता है और उसे ये पता चल जाता है कि अब वो कुछ ही दिन ज़िंदा रहेगा क्यूंकि कालिया मसान के द्वारा जो आत्मा उसपर छोड़ी गई है वो उसे अंतिम दिनों में उसकी ही शक़्ल में सच में दिखाई देने लग जाती है और बता देती है कि इस वक़्त में उसकी मृत्यु निश्चित है। अंतिम दिनों में रोगी को थोड़ा राहत रहती है और फ़िर उसकी म्रुत्यु हो जाती है। ऐसा मर्द या औरत बत्तीस दिनों से ऊपर नहीं ज़िंदा रहता।
Remedies to avoid Kaliya Masan
कालिया मसान से बचने के उपाये
जैसे मैं पहले ही कह चुका हूँ कि इसकी कोई काट नहीं है। सिर्फ़ इससे बचा जा सकता है और वो भी तब अग़र सही समय पर ये पता लग जाये कि पीड़ित पर किसी ने कालिया मसान छोड़ा है और फ़िर जिसने ये काम किया है उसे ढूँढा जाये। जब वो व्यक्ति मिल जाये तो उससे विनती करें कि वो ये सब क्युँ कर रहा है। किसी ना किसी तरह उसे समझाएं कि उसे ये सब करके कुछ नहीं मिलेगा सिवाए नफ़रत के। इसके इलावा आप किसी सिद्ध अघोरी के पास जा सकते हैं जिसके पास अटल ब्रह्मचर्य की शक्ति हो और जो हमेशा तपस्या में विलीन रहता हो। ऐसे अघोरी आज हैं तो नहीं पर फ़िर भी आपके पास कोई रास्ता नहीं है तो आपको कोशिश तो करनी ही पड़ेगी।
0 टिप्पणियाँ