Kala Jadu Kya
Hota Hai In Hindi
काला जादू क्या होता है इन हिंदी
काला जादू करने की परंपरा बहुत पुरानी है। काला जादू कब शुरू हुआ ये किसी को नहीं पता मग़र काले जादू का आरंभ पच्छिमी बंगाल और बंगाल में हुआ था और आज भी सबसे ज़्यादा काले जादू का इस्तेमाल बंगाल के क्षेत्रों में ही किया जाता है जहां आम इंसान जाने की कभी भी नहीं सोचता क्यूंकि उसे पता है कि अगर वो बिना किसी सुरक्षा के गया तो उसका ज़िंदा वापिस लौटकर आना नामुमकिन है क्यूंकि वहां की औरतें मर्दों को अपना ग़ुलाम बनाकर रखने के लिए बहुत प्रसिद्द हैं। दरअसल काला जादू एक बहुत ही बुरी प्रकिर्या है जिसमें बुरी शक्तियों को एकत्रित करके उनसे काम लिया जाता है और उनको चढ़ावे के रूप में इंसान या जानवर की बलि या मांस चढ़ाया जाता है। काले जादू की विधि ज़्यादातर एकांत और शांति वाले स्थान पर की जाती है या फ़िर शमशान में जाकर भूत - प्रेतों को बुलाया जाता हैं और जिस पर काला जादू करना होता है उसकी तस्वीर या उसके शरीर के किसी अंग जैसे बाल, नाख़ून पर काला जादू किया जाता है जिसके ज़रिये बुरी शक्तियां उस इंसान तक पहुँच जाती हैं जिसको परेशान करना होता है या नुक़सान पहुंचाना होता है। काला जादू एक तरह से विज्ञान ही है क्यूंकि इसमें भी ब्रह्माण्ड की ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाता है जिसको वैज्ञानिक भी नहीं झुठला सकते।
Kala Jadu Kya Hota
Hai In Hindi
काला जादू क्या होता है इन हिंदी
सबसे ख़तरनाक़ काला जादू:-
अगर कोई काला जादू करने वाला अपना मल खाकर और मूत्र पीकर आप पर या किसी पर भी काला जादू छोड़ दे तो उस व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है। उसे कोई नहीं बचा सकता, इस तरह के काले जादू की काट के लिए मतलब ख़त्म करने के लिए बहुत ही शक्तिशाली सिद्ध पुरुष की ज़रूरत होती है फ़िर भी ऐसे भयंकर काले जादू को तोड़ने के लिए जान की बाज़ी लगानी पड़ती है और इसमें जान जाने का ख़तरा हमेशा बना रहता है। कुछ तांत्रिक और अघोरी तो मुर्दा खाकर काला जादू करते हैं और ऐसे काले जादू को तोडना नामुमकिन है। अघोरी वैसे तो शिव भक्त होते हैं पर सारे अघोरी तंत्र विद्या और काले जादू का सही इस्तेमाल नहीं करते। ऐसा नहीं है कि काले जादू का इस्तेमाल सिर्फ़ बुरे कार्यों में ही किया जाता है, काले जादू के प्रयोग से भयंकर से भयंकर बीमारी और यहाँ तक कि मौत को भी टाला जा सकता है पर आज काला जादू करने वाले नहीं रहे और आजकल इसका इस्तेमाल बहुत कम होता है क्यूंकि इस विद्या का ज्ञान किसी को नहीं है सिर्फ़ गिने - चुने ही लोग रह गए हैं विश्व में जो काला जादू करने में माहिर हैं वर्ना आज तो लोग सिर्फ़ काले जादू के नाम पर ठग रहे हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसा लूट रहे हैं।
Kala Jadu Kya Hota
Hai In Hindi
काला जादू क्या होता है इन हिंदी
काला जादू टोना से कैसे बचें :-
देखिये काले जादू से बचने का एक ही तरीका हैं या तो आपको काला जादू आना चाहिए या फ़िर आपकी भक्ति अपने गुरु और इष्ट के प्रति इतनी हो कि आपके इर्द - गिर्द गुरु द्वारा दिया गया मंत्र और इष्ट देव की आराधना से एक सुरक्षा कवच हमेशा आपकी रक्षा करता रहे मग़र ये बहुत ही कठिन हैं क्यूंकि आज किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं हैं कि वो अपने गुरु की निरंतर भक्ति करे और अपने इष्ट देव की आराधना करे। आजकल तो लोग बिना गुरु के ही घूम रहे हैं और ख़ुद को ही बहुत बड़ा ज्ञानी मानकर चलते हैं। काले जादू से बचने के लिए आपकी इच्छा शक्ति बहुत प्रबल होनी चाहिए और सबसे बड़ी बात है आपका ब्रह्मचर्य का पालन करना। आज जिस किसी को भी देखो वासना में लिप्त है और इसी कारण बहुत से मनुष्य अपना पतन भी करवा लेते हैं। रामायण की लड़ाई हुई एक औरत के हरण से, महाभारत हुई एक औरत के अनुचित वाक्य बोलने पर और भी बहुत सी उदाहरणें हैं। काले जादू का प्रकोप पीढ़ी दर पीढ़ी भी चलता रहता है। काले जादू से बचना बहुत कठिन है, इस लिए मैं आपको यही परामर्श दूंगा कि इन चीज़ों से आप जितना दूर रहे आपके लिए उतना ही अच्छा है।
0 टिप्पणियाँ