बूढ़ी आत्माएं कहाँ रहती हैं?

Where Do Old 

Souls Live?

बूढ़ी आत्माएं कहाँ रहती हैं?



वैसे तो आत्माओं के रहने के लिए कोई विशेष स्थान निर्धारित नहीं है। पर ज़्यादातर आत्माएं सुनसान, वीरान, उजाड़, खंडरों, ख़ाली पड़े मकान इत्यादि इलाकों में रहती हैं। आत्माओं की एक अलग दुनियां होती है, और अगर हम जानबूझकर या अनजाने में भी उनके सम्पर्क में आ जाएँ तो आत्माएं हमारा पीछा आसानी से नहीं छोड़ेंगी। किसी व्यक्ति की मृत्त्यु के बाद उसकी आत्मा कब तक धरती पर भटकती रहेगी ये आत्माओं के स्वाभाव पर भी निर्भर करता है, क्यूंकि आत्माओं के पास भी सोचने - समझने, सुनने की शक्ति होती है। बहुत सी आत्माओं को घूमना बहुत अच्छा लगता है और इसीलिए कुछ आत्माएं किसी जीवित मनुष्य के शरीर को अपना घर बना लेती हैं और उस शरीर को तब तक नहीं छोड़तीं जब तक उनकी इच्छा पूरी ना हो जाये। ऐसे में इस तरह की हठी आत्माओं को उस व्यक्ति के शरीर से निकालने के लिए बहुत बड़ा ज़ोखिम उठाना पड़ता है। आत्माएं कहीं भी आ जा सकती हैं और कुछ आत्माएं तो कभी इस जगह, तो कभी उस जगह जैसे बेताल ( एक लाश जो ज़िंदा हो जाती है ) कभी भी एक पेड़ पर नहीं रहता, ये कभी इस पेड़ पर जा बैठता है और कभी उस पेड़ पर। आत्माओं का एक अद्भुत संसार है जिसे हम इन आँखों से नहीं देख सकते, मग़र हाँ, अग़र आत्माएं चाहें तो वो हमें उनकी दुनियां में लेकर जा सकती हैं और अपनी दुनियां भी दिखा सकती हैं। 

The Souls Live 

On a Corner Lot

आत्माएं एक कोने में रहती हैं

आत्माएं ज़्यादातर अग़र किसी घर में अपना वास करें तो वो घरों के कोनो में रहती हैं जैसे बाथरूम या फिर किसी अँधेरे कमरे का कोना जहाँ कोई आता जाता ना हो।

आत्माएं हमेशा ही उस घर को भी रहने के लिए चुन लेती हैं जहाँ लड़ाई - झगड़ा ज़्यादा होता है क्यूंकि वहां रहकर उनको शिकार ढूंढने में ज़्यादा मुश्क़िल नहीं होती। कई बार आत्माओं को पीपल, कीकर, अनार, अमरुद के वृक्षों पर भी वास करते हुए पाया गया है इसीलिए तांत्रिक आत्माओं को पकड़ने के लिए ज़्यादातर इन्हीं वृक्षों के नीचे तंत्र क्रियाएं करते हैं। शमशान घाट में आत्माओं का रहना लाज़मी है क्यूंकि भगवान् ने उनके रहने के लिए और उनकी मुक्ति के लिए यही स्थान निर्धारित किया है। पर किसी व्यक्ति की आत्मा मरने के बाद शमशान घाट में ही रहेगी ऐसा कुछ निर्धारित नहीं है ना ही भगवान् के द्वारा और ना ही प्रकृति के द्वारा। आत्माएं अपनी दुनियां से हमारी दुनियां में कभी भी आ जा सकती हैं पर हम चाहकर भी उनकी दुनियां में नहीं जा सकते, और अगर एक इंसान को आत्माओं की दुनियां में जाना हो तो ये मुमकिन कि वो जा तो सकता हैं मगर वो ज़िंदा लौटकर आएगा या नहीं इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं हैं। आत्माएं शमशान घाट से कभी भी और कहीं भी जा सकती हैं।मैंने बहुत सी घटनाएं ऐसी भी देखी हैं जहाँ किसी व्यक्ति की सड़क हादसे में मृत्त्यु हुई और उसकी आत्मा उसी जगह रहने लग गई और जिस वक़्त उसकी मृत्त्यु हुई थी वो हर रात उसी वक़्त लोगों को तंग करने लग गई। तो दोस्तों आत्माओं के रहने के लिए कोई विशेष स्थान नहीं है। आत्माएं कहीं भी रह सकती हैं।

Where Do Old Souls Live?

 बूढ़ी आत्माएं कहाँ रहती हैं?

आपको आज की ये अद्भुत जानकारी कैसी लगी हमें ईमेल करके या फ़िर कमेंट करके ज़रूर बताएं और अगर आपके आसपास भी कोई नकरात्मक ऊर्जा है या कोई व्यक्ति ऐसा है जो किसी आत्मा, जिन्न, परी, डाकिनी या फ़िर घौला के बुरे प्रभाव में है तो आप हमें दी हुई ईमेल पर सम्पर्क करें। हम आपको ऐसी आत्माओं से बचने का तरीका फ़ोन करके ही बता देंगे, और अगर हमारा आना संभव हुआ तो हम आएंगे भी ज़रूर।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें आप ईमेल करके या सम्पर्क फ़ार्म के माद्यम से ज़रूर बताएं और अगर किसी व्यक्ति को कोई ऊपरी कसर या कोई भूत - बाधा है तो भी आप हमसे सम्पर्क करें हम आपकी समस्या का समाधान ज़रूर करेंगे। 


हमारा ईमेल पता: - jaduiqitaab@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ