How To Call A Spirit
किसी आत्मा को कैसे बुलाएँ
दोस्तों आप सब
के मन में
भी ये बात
कभी ना कभी
आई होगी कि
एक आत्मा को
अपने पास बुलाना
संभव है या
नहीं ? इस बात
के जवाब में
मैं आप सब
को ये बता
देना चाहता हूँ
कि कोई भी
ऊर्जा Energy कभी भी
ख़त्म नहीं होती
वो सिर्फ़ दुसरे
किसी रूप में
बदल जाती है
और इसी तरह
हमारे शरीर की
ऊर्जा जिसे हम
आत्मा कहते हैं
वो भी कभी
ख़त्म नहीं होती
और हमारे इसी
ब्रह्माण्ड में विचरण
करने लग जाती
है जब कभी
किसी के शरीर
का नाश होता
है। अगर कोई
आत्मा हमारे आसपास
मौजूद है तो
उसे बुलाया भी
जा सकता है
और उससे बातें
भी की जा
सकती हैं मगर
इस क्रिया Process को
हर कोई नहीं
कर सकता क्यूंकि
इस तरह की
क्रियाएं बहुत ही
ख़तरनाक़ होती हैं
जिनमें जान जाने
का ख़तरा बना
ही रहता है।
इस क्रिया Process को करने
के लिए इंसान
को सिर्फ़ जिस्मानी
तौर पर ही
नहीं बल्कि मानसिक
तौर पर भी
पूरी तरह तैयार
होना चाहिए। ऐसी
क्रिया Process को करने
से पहले अपनी
सुरक्षा का प्रबंध
ज़रूर करलें और
तब ही कोई
क़दम उठाएं और
हाँ ऐसी क्रिया Process केवल किसी की
मदद करने के
लिए ही करें
ना कि किसी
प्रकार के मनोरंजन
के लिए।
How To Call A Spirit
किसी आत्मा को कैसे बुलाएँ
जगह एवं सामग्री: -
ऐसी क्रिया Process को करने
के लिए एकांत
वाली जगह का
होना बहुत ज़रूरी
है क्यूंकि आत्माएं
छोर Noise पसंद नहीं
करतीं। इस तरह
की जगह में
जो स्थान आते
हैं उनके नाम
हैं शमशान, वीराना,
उजाड़, खंडर और
बस्तियों से दूर
ऐसी जगह या
मकान जहाँ सालों
से कोई ना
आया हो। अगर
आप ऐसी किसी
जगह पर जाना
नहीं चाहते या
आपको इस तरह
की जगह नहीं
मिलती तो आप
अपने घर के
किसी ऐसे कमरे
का प्रयोग कर
सकते हैं जहाँ
सिर्फ़ आप ही
आते जाते हों
और कोई उस
कमरे में ना
आता - जाता हो।
सफ़ाई : -
ऐसी क्रिया Process को करने
के लिए वैसे
तो गंदे से
गन्दा कमरा भी
ठीक है पर
अगर आप साफ़
जगह पर ये
विधि करते हैं
तो आपको जल्दी
नतीजा मिलेगा। अपने
पास कपूर, छोटी
इलायची, लौंग, हनुमान जी
की एक प्रतिमा,
तुलसी माला और
कुछ आप अपने
बाल काटकर रख
लीजिये। स्नान करके शुद्ध
होकर हनुमान जी
की प्रतिमा को
नीचे कहीं साफ़
जगह पर लकड़ी
का एक फट्टा
रख़कर उसपर लाल
कपड़ा बिछाकर स्थापित
कर दें और
फ़ोटो को धूप
दिखाएं और पांच
बार हनुमान चालीसा
का पाठ करें।
और याद से
अपने पास एक
छोटा त्रिशूल भी
रख लें। त्रिशूल
को भी धूप
दिखाएं और हनुमान
जी की प्रतिमा
के चरणों में
रख दें और
रखते हुए ये
बोलें ' हे बजरंगबली
जी, मैं जिस
कार्य को करने
जा रहा हूँ,
उसमें मेरी सहायता
करें और मुझे
सफ़ल बनाएं। आपको
आन है प्रभु
श्री राम चंद्र
जी के चरणों
की, माता सीता
जी के चरणों
की, भ्राता श्री
लक्ष्मण जी के
चरणों की, और
आपको आन है
माता अंजना जी
के चरणों की,
पिता श्री केसरी
जी के चरणों
की मुझे इस
कार्य में सुरक्षा
एवं सिद्धि प्रदान
करें। फ़िर आप
एक लोटे में
जल्द लीजिये ताकि
आत्मा अगर प्यासी
हो तो उसे
जल दिया जा
सके।
Process And Mantra For Spirit
आत्मा के लिए प्रक्रिया और मंत्र
विधि एवं शब्द उच्चारण : -
आपने ठीक हनुमान
जी की प्रतिमा
के आगे बैठना
है और बोलना
है "इस कमरे
में अगर कोई
अदृश्य शक्ति, आत्मा या
कोई प्रेत है
तो मेरे सामने
आये"। ॐ
गुरुभ्यो नमः, ॐ
परमगुरुभ्यो नमः, ॐ
प्रातपरगुरुभ्यो नमः इन
मन्त्रों का उच्चारण
बार - बार करना
है ज़्यादा से
ज़्यादा आप रोज़ाना
एक माला जप
कीजिये। "इस कमरे
में अगर कोई
अदृश्य शक्ति, आत्मा या
कोई प्रेत है
तो मेरे सामने
आये"। ये
पंक्तियाँ बोलते ही रहना
है और साहस
बनाकर बैठे रहना
है। अगर आप
ये विधि डर
- डर के करोगे
तो आपका अनिष्ट
हो सकता है
और जिस अदृश्य
शक्ति को आप
बुलाना चाहते हैं वो
आपके सामने आये
बिना ही आपका
ख़ात्मा कर सकती
है। आपको सुगन्धित
फ़ूल, पर्याप्त धुप,
अगरबत्ती इत्यादि अपने पास
भरपूर मात्रा में
रखना है। कपूर
की टिक्की लें
और उसके ऊपर
अपने बाल रखकर
जला दें और
प्रेत आदि को
बुलाने की पंक्ति
बोलते रहें। ऐसे
आपको उस अदृश्य
शक्ति के दर्शन
हो जायेंगे जिसको
आप बुला रहे
हैं और जब
वो शक्ति प्रगट
हो तो त्रिशूल
अपने हाथ में
ज़रूर पकड़ लें
इससे आपका दबदबा
उस शक्ति के
ऊपर बना रहेगा।
हमेशा ध्यान रखें
कि आपके सामने
कोई भी अदृश्य
शक्ति प्रस्तुत हो
सकती है जो
आपके आसपास हुई
और कोई बुरी
आत्मा भी आ
सकती है।
How To Call A Spirit
किसी आत्मा को कैसे बुलाएँ
ध्यान देने योग्य बातें : -
1. इस विधि का
प्रयोग करने से
पहले किसी विद्वान
से सलाह अवश्य
ले लें या
अपने गुरु की
आज्ञा या फिर
इष्टदेव की उपासना
ज़रूर करें इससे
आपके अंदर एक
अद्भुत शक्ति का आगमन
होता है और
आपका विश्वास भी
दृढ़ हो जाता
है।
2. ऐसी विधि करने
से पहले किसी
को ना बताएं
वरना आपको इसमें
सफ़लता नहीं मिलेगी।
3. इसका प्रयोग केवल किसी
रोगी का कल्याण
करने के लिए
ही करें वरना
इसका उल्टा असर
आपके पूरे परिवार
पर भी हो
सकता है।
4. अपने योग की
शक्ति को दिन
प्रतिदिन अभ्यास करके बढ़ाते
रहें क्यूंकि योग
माया के आगे
किसी भी प्रकार
की माया नहीं
टिकती।
5. बिना ब्रह्मचर्य व्रत के
इस विधि को
ना करें अन्यथा
आपका विनाश निश्चित
है।
6. बिना गुरु के
भी इस तरह
की कोई भी
विधि आरम्भ करना
मौत को न्योता
देने के समान
है।
आत्मा के आने
से पहले कुछ
लक्षण हैं जिनसे
ये सिद्ध हो
जाता है कि
आप सही राह
पे हो जैसे
तालियां बजना, बालों से
छेड़छाड़, अजीब तरह
की आवाज़ें सुनाई
देना इत्यादि।
आपको आज की
ये अद्भुत जानकारी
कैसी लगी हमें
ईमेल करके या
फ़िर कमेंट करके
ज़रूर बताएं और
अगर आपके आसपास
भी कोई नकरात्मक
ऊर्जा है या
कोई व्यक्ति ऐसा
है जो किसी
आत्मा, जिन्न, परी, डाकिनी
या फ़िर घौला
के बुरे प्रभाव
में है तो
आप हमें दी
हुई ईमेल पर
सम्पर्क करें। हम आपको
ऐसी आत्माओं से
बचने का तरीका
फ़ोन करके ही
बता देंगे, और
अगर हमारा आना
संभव हुआ तो
हम आएंगे भी
ज़रूर।
0 टिप्पणियाँ