काला जादू कैसे दूर करें

How To Remove

Black Magic

काला जादू कैसे दूर करें


काले जादू की काट



 

काला जादू एक ऐसी ख़ौफ़नाक विद्द्या है जिसका आज तक सिर्फ़ बुरे कामों में ही प्रयोग हुआ है या आप ये कह लीजिये कि जिन लोगों को इसका ज्ञान था उन्होंने पैसों के लालच में इसका प्रयोग दूसरों को बर्बाद करने के लिए ही किया। इसी लिए काले जादू का नाम सुनकर ही लोग इतना डर जाते हैं जैसे इसके नाम लेने मात्र से ही उनकी मृत्यु हो जाएगी।इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अग़र कोई झूठ में ही किसी को ये कह दे कि उसपर काला जादू हुआ है तो उस व्यक्ति को सारी रात नींद नहीं आयेगी। काले जादू से किसी को ज़िन्दग़ी भी दी जा सकती है और मौत भी। अग़र मैं ये कहूँ कि काले जादू से मरे हुए व्यक्ति को ज़िंदा किया जा सकता है तो ये झूठ नहीं होगा। काले जादू का सीधा संबंध ब्रह्माण्ड में विचरण कर रही ग़ैबी ( Invisible ) ऊर्जा से होता है। तंत्र - मंत्र - यंत्र इन तीनों के प्रयोग में ही काले जादू का बहुत ज़्यादा महत्व होता है क्यूंकि तंत्र अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। आत्माओं को क़ैद करना, जिन्न को पकड़ना और बाद में उनको अपने वश में करके उनसे मनचाहा काम करवाना, ये सब काला जादू करने वाले करते हैं। लेकिन काले जादू का सबसे पहले असर आपके दिमाग़ पर होता है मतलब ये पहले आपकी मानसिक स्थिति को नुक़सान पहुंचाता है ताकि व्यक्ति की सोचने - समझने की शक्ति या तो ख़तम हो जाये या क्षीण हो जाये। आपने बहुत से व्यक्तियों को देखा होगा जो आज तो अच्छे भले हैं लेकिन दो दिन बाद वो पागल हो गए और इस तरह पागल हो गए कि उनको अपने और पराये की कोई पहचान नहीं रही। यकीनन ये काले जादू के प्रभाव से ही होता है मग़र आज का विज्ञान इसे नहीं मानता। परंतु आज बहुत से देश तंत्र - मंत्र - यंत्र पर ख़ोज करने लग गए हैं और ज्योतिष विद्या को भी मानने लग गए हैं।


Symptoms Of Black 

Magic In Hindi

काला जादू के लक्षण हिंदी में


काले जादू की पहचान: -



 

अग़र किसी मर्द या औरत पर काला जादू किया गया है तो उसके कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं जो इस प्रकार है : -


1. हद से ज़्यादा मानसिक तनाव का होना और दिन - प्रतिदिन इसका बढ़ते ही जाना। अग़र आप किसी चिकित्सक से भी सलाह लेकर इसकी दवाई खाना शुरू करेंगे तो भी ये ठीक नहीं होता बल्कि बढ़ता ही रहता है। यहाँ पर आप समझ जाईये कि आपके ऊपर किसी ने काला जादू या कोई टोना - टोटका किया है।


2. शरीर से अजीब तरह की गंध का आना और नहाने का मन ना करना।


3. सबसे बड़ा लक्षण ये है कि अग़र किसी के ऊपर बहुत ज़बरदस्त काला जादू हुआ है तो आपके उसकी आँखों में देखने पर आपकी शक़्ल उल्टी दिखाई देगी यानि आपका प्रतिबिंब उल्टा दिखाई देगा।


4. कुछ लोग अजीब तरह की हरक़तें भी करने लग जाते हैं जैसे अलग - अलग आवाज़ें निकालना, सोते समय बड़बड़ाना, बत्तमीज़ी से बात करना और फ़िर एकदम से ठीक हो जाना। इसे बहुत से लोग पागलपन समझ लेते हैं लेकिन इसका पता लगाने के लिए आप कुछ नहीं कर सकते।


Signs Of Black Magic Exposure

काला जादू एक्सपोजर के संकेत 


काले जादू के असर में आये हुए लोग अकेले रहना ज़्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि उनके अंदर का शैतान उन्हें अपने जैसा ही बना देना चाहता है। अग़र किसी जिन्न या शैतान को कोई स्त्री पसंद जाती है तो वो उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी करते हैं और काफ़ी हद तक क़ामयाब भी हो जाते हैं।

 

शारीरिक कमज़ोरी का हद से ज़्यादा होना, यहाँ तक कि चलने - फ़िरने में भी दिक़्क़तों का सामना करना।

 

कई बार तो ये भी देखा गया है कि भूत - प्रेतों को दूसरे लोगों पर इस तरह की विधि करके भेजा जाता है कि शरीर में किसी तरह का भी लक्षण देखने को नहीं मिलता और जिन पर इन बुरी शक्तियों को छोड़ा जाता है उनकी म्रुत्यु हो जाती है।

 

How To Remove Black Magic

काला जादू कैसे दूर करें

 

काले जादू की काट करना मतलब इससे बचना और इसके प्रभाव को नीचे लिखित नियमों का पालन करके ख़त्म किया जा सकता है और किसी की भी जान बचाई जा सकती है। नियम कुछ इस प्रकार हैं :-

 

पीड़ित व्यक्ति को रोज़ाना स्नान करवाएं और उसके आगे सुबह और शाम को पूर्ण श्रद्धा के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि श्री हनुमान चालीसा का पाठ वही व्यक्ति करे जो मंगलवार के दिन या शनिवार के दिन पीड़ित व्यक्ति के लिए व्रत रख सके और उसे श्री हनुमान चालीसा के एक - एक शब्द का मतलब भी पता होना चाहिए नहीं तो ये कार्य व्यर्थ हो जायेगा।

 

घर में श्री नरसिंह भगवान् की प्रतिमा स्थापित करें और प्रतिमा के आगे देसी घी की जोत करें और श्री नरसिंह भगवान् जी से प्रार्थना करें कि पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाये।

 

 

शुद्ध नारियल गिरी ( इसे छोटे - छोटे टुकड़ों में काट लें ), छोटी इलायची, लौंग, देसी घी, कपूर इन सब चीज़ों को लेकर एक अंग्यारी लें और उसके ऊपर थोड़ी - थोड़ी सामग्री डाल दें, फ़िर सारे घर में धूनी दें और इसे पीड़ित के पास लाकर रख दें। इसे इसी तरह इकतालीस दिनों तक बिना नागा डाले करें।

 

मणिपद्मे हुम् इस मंत्र का जब रोज़ाना करें जितनी बार हो सके उतनी बार करें और हो सके तो पीड़ित को भी करने को कहें। इस मंत्र में इतनी शक्ति है कि अग़र कोई इस मंत्र का पूर्ण श्रद्धा से जाप करे तो दुनियां की हर मुश्क़िल आपके सामने घुटने तक टेक देगी।

 

अब ये सब इकतालिस दिन करने के बाद बारी आती है पीड़ित व्यक्ति के शरीर से आत्मा को किस तरह निकाला जाये। देखिये काला जादू करने वाले ने किसी आत्मा को पीड़ित व्यक्ति के पीछे लगाया है या पीड़ित व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करवाया है इस बात का पता आपको पहले दिन या फ़िर शुरुवाती दिनों में ही लग जायेगा। इकतालीसवें दिन आप पीड़ित व्यक्ति के बाल बांध दीजिये और फ़िर मणिपद्मे हुम् मंत्र का जाप कीजिये। आप देखेंगे कि पीड़ित व्यक्ति ने घबराना शुरू कर दिया है। दरअसल घबराहट पीड़ित व्यक्ति के शरीर में बैठे प्रेत को होती है जिसे वो पीड़ित व्यक्ति के माध्यम से बताता है। मंत्र जप  चालू रखिये। आप देखेंगे कि आपके पूछने पर पीड़ित व्यक्ति के अंदर का शैतान बोलने लगेगा और कहेगा कि उसे छोड़ दिया जाये। लेकिन आप ऐसे प्रेतों पर विश्वास मत कीजिये क्यूंकि ये बचने के लिए तरह - तरह के बहाने ढूँढ़ते हैं और कई बार तो ये आपको पीड़ित व्यक्ति की आवाज़ में चिल्लाकर भावुक भी करते हैं ताकि आप भावुक होकर मंत्र जब बंद करदें और वो जीत जाये। एक ख़ास बात का ध्यान रखें कि ये सारा काम करने से पहले आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ज़रूर लें और अपनी सुरक्षा का प्रबंध तो पहले करें आप, क्यूंकि ऐसे कार्य देखने में जितने सरल लगते हैं उतने होते नहीं हैं। इनमें जान जाने का ख़तरा हमेशा बना रहता है। आप पीड़ित व्यक्ति के कानों में भी ये मंत्र बोलिये और आप देखेंगे कि अग़र उसके अंदर कोई शैतानी आत्मा है तो वो बौख़ला उठेगी। आप पीड़ित व्यक्ति के अंदर बैठे प्रेत से ये तीन बातें बोलिये जो इस प्रकार हैं : -

 

आप उसका नाम पूछिए और ये भी पोछिए कि उसे किसने भेजा है।

 

आने का कारण पूछिए और जाने का क्या लेगा ये पूछिए। ( पूछते समय अपने आवाज़ में गुस्सा बनाये रखें जैसे आप उस प्रेत को अब मार ही देंगे।

 

मंत्र जप बोलते रहिये और जब वो प्रेत सब कुछ बतादे कि वो जाने का क्या लेगा तो उसे आप कहें कि वो इस बात की निशानी देकर जाये कि वो चला गया है। आप उससे दरवाज़ा तोड़कर चले जाने के लिए भी कह सकते हैं और वो ऐसा ही करेगा।

 

देखिये इस सारी विधि को केवल अटूट श्रद्धा वाला व्यक्ति ही कर सकता है। जिसके पास अटल ब्रह्मचर्य का पालन करने की ताक़त भी हो क्यूंकि ऐसी गंदी आत्माएं तरह - तरह के लालच देकर बहलाती - फ़ुसलाती हैं और अग़र पीड़ित कोई ख़ूबसूरत औरत हो तो उसके कपडे तक उतार देती हैं ताकि आपके अंदर काम - वासना को जगा सकें और आपको मार सकें।

 

चेतावनी : - ऐसे कामों को करने के लिए आपको एक बार हमसे संपर्क ज़रूर करना चाहिए क्यूंकि इनमें बहुत जोख़िम होता है। अग़र इसमें आपको कोई नुक़सान होता है तो इसके ज़िम्मेदार आप ख़ुद होंगे, इसमें लेख़क या प्रकाशक की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी। तो इस लिए बेहतर यही होगा कि आप सलाह के लिए हमसे संपर्क करें और फ़िर ही कोई क़दम उठायें।

How To Remove Black Magic

काला जादू कैसे दूर करें

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें आप ईमेल करके या सम्पर्क फ़ार्म के माद्यम से ज़रूर बताएं और अगर किसी व्यक्ति को कोई ऊपरी कसर या कोई भूत - बाधा है तो भी आप हमसे सम्पर्क करें हम आपकी समस्या का समाधान ज़रूर करेंगे। 


हमारा ईमेल पता: - jaduiqitaab@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ