गुरु दीक्षा - मतलब हिंदी में

Guru Diksha Meaning

 In Hindi

गुरु दीक्षा - मतलब हिंदी में




गुरु मंत्र की शक्ति और गुरु धारणा : -


ब्रह्माण्ड में एक ऐसी भी शक्ति है जिसके आगे भगवान् को भी झुकना पड़ता है। मैं कुछ भी ग़लत नहीं कह रहा। अग़र आप भगवान् को जानना चाहते हैं कि तो आपको सबसे पहले एक पूर्ण गुरु ( जो व्यक्ति आध्यात्मिक ज्ञान और ब्रह्म ज्ञान का ज्ञाता हो ) की ज़रूरत पड़ेगी। पूर्ण गुरु आपको यूँ ही नहीं मिल जाते बल्कि इन्हें ख़ुद ढूँढना पड़ता है और परख़ना पड़ता है, फ़िर गुरु मंत्र की प्राप्ति के लिए पूर्ण गुरु को विनती करनी पड़ती है, और अग़र पूर्ण गुरु आपकी भक्ति, निवेदन और आचरण से ख़ुश हैं तो वो आपको अवश्य गुरु मंत्र की दीक्षा देंगे, चाहे ही उन्हें आपको परख़ना पड़े। आपके परीक्षा लिए बिना कोई भी पूर्ण गुरु आपको गुरु मंत्र की दीक्षा नहीं देंगे क्यूंकि ये एक बहुत बड़ा ज़िम्मेदारी का काम होता है। पूर्ण गुरु की जाँच हमेशा कर लेनी चाहिए वरना दुनियां में ढोंगी और पाखंडी लोग बहुत बैठे हुए हैं, कृप्या इनसे सावधान रहें। 


What Is Guru Mantra

 In Hindi ?

गुरु मंत्र क्या है हिंदी में

गुरु मंत्र या गुरु मंत्र 

दीक्षा क्या होती है : -




देखिये इस वक़्त आपके पास अग़र गुरु मंत्र नहीं है या आपने किसी अच्छे व्यक्ति को अपना गुरु नहीं बनाया है, तो आपको बहुत सारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है जैसे बुरी शक्तियों द्वारा सताये जाना, प्रेतों का शिकार होना, बुरे रास्तों पर चलना और नुक़सान होना, मुश्क़िल समय में किसी का साथ ना होना। ऐसी बहुत सी परेशानियां हैं जो आपको पूर्ण गुरु के होते हुए या तो आती ही नहीं हैं या आ भी जाएँ तो आपका नुक़सान नहीं होता। पूर्ण गुरु एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपको निस्वार्थ भाव से अपना शिष्य बना लेता है और गुरु मंत्र की दीक्षा भी देता है। गुरु मंत्र ऐसा प्रभावशाली मंत्र होता है जिसे जपने से बड़ी से बड़ी मुश्क़िल आपके सामने घुटने टेक देती है। ज़िन्दग़ी में आने वाली दिक़्क़तों को पूर्ण गुरु ख़त्म कर देते हैं। अग़र कोई पूर्ण गुरु आपको गुरु मंत्र की दीक्षा प्रदान करदे तो आपको भगवान् के भी दर्शन हो जायेंगे। पूर्ण गुरु ने भी पूर्ण गुरु बनने के लिए स्वयं भी किसी पूर्ण गुरु से दीक्षा ली होती है। गुरु मंत्र के ज़रिये आप अपने गुरु से हमेशा जुड़े रहते हैं। आप गुरु मंत्र के ज़रिये मदद के लिए अपने पूर्ण गुरु को पुकार सकते हैं। गुरु मंत्र की शक्ति इतनी बड़ी होती है कि अग़र मरने के बाद आपको यमदूत भी लेने आएं, तब भी अग़र आप अपने पूर्ण गुरु को पुकारेंगे तो आपके पूर्ण गुरु आपके समक्ष प्रकट होकर आपकी सहायता करेंगे। पूर्ण गुरु से गुरु मंत्र की दीक्षा लेने के बाद आपकी मौत होने पर यमदूत आपको आपके पूर्ण गुरु की आज्ञा के बिना नहीं लेकर जा सकते। यहाँ पर आपका काम सिर्फ़ इतना रह जाता है कि आप अपने पूर्ण गुरु की आज्ञा मानें और जब आपका समय लगे गुरु मंत्र का जाप करें और दूसरों को भी गुरु मंत्र की दीक्षा लेने के लिए प्रेरित करें। 


Power Of Guru Mantra

गुरु मंत्र की शक्ति

क्या गुरु मंत्र दीक्षा की दीक्षा लेने 

से सिद्धि और शक्ति मिलती है : -


यहाँ मैंने आपको स्पष्ट रूप से बता दिया है कि गुरु मंत्र में अपार शक्ति होती है और आप अपने गुरु के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर हर तरह की रिद्धि - सिद्धि को पा सकते हैं, यहाँ पर ज़रूरत है सिर्फ़ आपकी श्रद्धा की और आपकी पूर्ण गुरु के प्रति आस्था और भक्ति की। गुरु से विमुख होकर किसी का भला नहीं हो सकता क्यूंकि माँ के बाद गुरु ही एक ऐसी हस्ती है जिसे आप अपना दुःख - दर्द बता सकते हैं और गुरु भी आपकी परेशानी को एक माँ की भांति हल करेंगे। 

नित्य - प्रतिदिन अपने गुरु की पूजा - आराधना करने से देवी - देवताओं का आगमन आपके घर में होता है। कोई भी बुरी शक्ति शक्ति आपके ऊपर हमला करने से पहले अपने बुरे अंजाम के बारे में पहले सोचेगी और आपका रास्ता छोड़कर भाग जाएगी। 

Power Of Guru Mantra

गुरु मंत्र की शक्ति

पूर्ण गुरु कब तक साथ रहते हैं : -


पूर्ण गुरु आपकी सहायता जन्मों - जन्मों तक करते हैं और आपको हर जन्म में किसी ना किसी रूप में मिलते रहते हैं, ये बात अलग है कि आपको पिछले जनम का कुछ भी याद नहीं होता परंतु पूर्ण गुरु सब याद रखते हैं। जब पूर्ण गुरु अपना शरीर छोड़कर अपने असली धाम को चले जाते हैं तब भी आपके पुकारने पर वो आपकी सहायता के लिए ख़ुद आ जाते हैं या किसी ना किसी को सहायक बनाकर आपके पास भेज देते हैं। 


मुख़्य बात : - आपका जीवन, आपकी पूजा, आपकी रिद्धि - सिद्धि और आपका यंत्र - मंत्र - तंत्र गुरु के बिना अधूरा है।

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें आप ईमेल करके या सम्पर्क फ़ार्म के माद्यम से ज़रूर बताएं और अगर किसी व्यक्ति को कोई ऊपरी कसर या कोई भूत - बाधा है तो भी आप हमसे सम्पर्क करें हम आपकी समस्या का समाधान ज़रूर करेंगे। 


हमारा ईमेल पता: - jaduiqitaab@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ